36500 रूपये मोबाइल, डायरियां, बाइक जब्त
उदयपुर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से सट्टा-जुआ खेले जाने की जानकारी पर गोपनीय छापामारी कर 26 जनों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके कब्जे- से 36 हजार रुपए एवं डायरियां, मोबाइल, मोटरसाइकिलें, सट्टे की पर्चियां आदि भी जब्त की गईं।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में नाई थानाधिकारी रामसुमेर, घासा थानाधिकारी रघुवीरसिंह, जावरमाईन्स थानाधिकारी रामरूप मीणा, एसपी कार्यालय में पदस्थापित मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एएसपी कार्यालय, पुलिस लाइन व एमबीसी के जवानों को मिलाकर 5 टीमें गठित की गईं। उपरोक्त सभी टीमों द्वारा सट्टा लगाने वाले स्थानों पर एक साथ धावा बोला।
भूपालपुरा के शास्त्री सर्कल में मुकेश कुमार के नेतृत्व में दीपसिंह, लोकेश, रवि ने कार्रवाई कर अभियुक्त कन्हैयालाल निवासी कपासन, जाहिद निवासी मल्लातलाई, गिरीराज माली निवासी भोईवाड़ा, फतहलाल निवासी अशोकनगर, गोपाल निवासी फतहपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12970 रूपये सट्टे की पर्चियां, डायरियां, पेन जब्त किए गए।
थाना सूरजपोल के खांजीपीर में रामरूप के नेतृत्व में जगदीश, राजेन्द्र, दिनेश, भूपेन्द्र, मनोहर, अर्जुन की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त इफ्तखार निवासी दीवान शाह कॉलोनी, असलम निवासी नूरी चौक खांजीपीर, अब्दुल हमीद निवासी नूरी चौक खांजीपीर, झुला मोगीया निवासी कच्ची बस्ती रेल्वे स्टेशन के कब्जे से 620 रूपये मय सट्टे की पर्चिया, डायरिया, मोबाइल जब्त किए गए।
थाना हाथीपोल के चमनपुरा में रामसुमेर के नेतृत्व भवानी सहाय कांस्टेबल हरीश सनाढ्य, हंसराज, पवनसिंह, संजयसिंह, महेन्द्रसिंह व संदीप कुमार ने कार्यवाही कर श्याम मुरारी प्रसाद निवासी चांदपोल, मो. रईस निवासी किशनपोल, मो. सलीम निवासी महावतवाड़ी, कालूलाल ब्राहमण आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती, कालूलाल मीणा निवासी नया खेड़ा, मिठूदास रंगास्वामी निवासी साकरोदा, हिरालाल ओड निवासी नाई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 13620 रूपये सट्टे की पर्चियां 3 डायरी व मोबाइल जब्त किए।
हिरणमगरी के सविना सबसिटी सेन्टर में देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जगदीश ने कार्यवाही कर वसीम खां निवासी खांजीपीर, जुबैर अहमद निवासी मल्लातलाई, तौसीफ निवासी बरकत कॉलोनी, मो.लतीफ निवासी सविना, इनायतउल्ला निवासी सविना पेट्रोल पम्प के पास, कुंदनदास वीआईपी कॉलोनी सेक्टर नं. 8, शिव पण्डित निवासी सविना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 4,400 रूपये, 7 मोबाईल, 4 मोटर साइकिल, डायरी जब्त की।
प्रतापनगर थाने के ठोकर चौराहा में रघुवीर सिंह उ.नि के नेतृत्व में सुनिल विश्नोई, विक्रम सिंह ने कार्यवाही कर अभियुक्त रंजित सिंह उर्फ मिट्ठू निवासी प्रतापनगर, राजमल हरिजन निवासी प्रतापनगर व जगदीश राव निवासी कालकामाता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4940 रूपये, सट्टे की पर्चियां, डायरियां तथा मोबाइल जब्त किए गए।
जुआ-सट्टा संचालित होने वाले सम्ब,न्धित थानों के बीट प्रभारी अक्षय कुमार हाथीपोल, कासिम दुल्ला खॉ हिरणमगरी, उमेश कुमार प्रतापनगर, प्रकाश चन्द भुपालपुरा व मनबहादुर थापा सूरजपोल की लापरवाही पाने पर इन्हें निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है तथा सम्बन्धित थानाधिकारियों के स्पष्टीकरण भी लिये जा रहे हैं।