उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में बीए/बीकॉम, एमए/एमकॉम में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि स्नातक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी में सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, ज्योतिष, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन आदि पाठ्यक्रम तथा वाणिज्य संकाय में स्नातक पाठ्यक्रम लेखांकन, व्यावसायिक प्रशासन, बैंकिंग एवंवित्तिय प्रबन्धन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है तथा इन्हीं संकायों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
इसके अतिरिक्त तीन माह के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में हिन्दी विभाग में भाषा दक्षता पाठ्यक्रम, स्पोकन इंगलिश, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थाओं की कार्यप्रणाली, योग शिक्षा, खुदरा व्यापार, व्यक्तित्व विकास एवं संवाद कुशलता, भूगोल एवं वास्तु नियोजन, भूगोल एवं जीवन का विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के मूल तत्व, बॅचलर आफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा, पुरातत्व एवं संग्रह विज्ञान, पीजी डिप्लोमा इन योग एजुकेशन तथा वाणिज्य संकाय में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में मास्टर इन इन्टरनेशनल बिजनेस, बेचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेन्ट, मास्टर आफ एनजीओ मैनेजमेन्ट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेन्ट, स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन इन्श्योरेन्स मैनेजमेन्ट, सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफिसियेन्सी इन इंगलिश एण्ड कम्युनिकेशन स्किल्स एवं सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टेक्निशियन्स (केट) में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।