घर को लौटी आईवीएफ द्वारा संतान के साथ
उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल के गीतांजली फर्टिलिटी सेंटर की डॉ. पूजा गांधी ने 32 वर्षीय महिला के हृदय रोग के बावजूद आईवीएफ द्वारा संतान सुख की प्राप्ति करवाई।
आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ गाँधी ने बताया कि उदयपुर निवासी सुनिता चौहान (32) को वेल्वुलर हृदय रोग था जिसका उपचार वे गीतांजली हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जन डॉ. संजय गांधी से करवा रही थी। इसी दौरान उन्होंने डॉ. संजय गांधी को निःसंतानता की परेशानी के बारे में भी बताया, जिनकी सलाह पर वे आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. पूजा गांधी से मिली। डॉ. पूजा गांधी ने बताया कि उनकी दोनों नलियां बंद थी जिसके चलते उन्हें सिर्फ एक ही विकल्प यानि आईवीएफ चक्र की सलाह दी गई।
इसके बाद वे ओर विकल्प के लिए उदयपुर के ही एक अन्य निजी आईवीएफ सेंटर पर गई, लेकिन हृदय रोग के चलते उन्हें मना कर दिया गया। फिर वे वापस गीतांजली हॉस्पिटल आई जहां डॉ. पूजा गांधी ने आश्वासन दिया कि चूंकि गीतांजली में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसके चलते उनकी हृदय एवं आईवीएफ की दोनों परेशानियों का अच्छे से ध्यान रखा जाएगा। पहले उनकी हिस्टेरोस्कोपी की गई और निश्चित किया गया कि आईवीएफ होगा। लेकिन उनके हृदय रोग के कारण जब उनकी हिस्टेरोस्कोपी की गई व अंडे को बाहर निकाला गया तो जनरल एनिस्थिसिया देकर निकालना पड़ा जो सामान्यतः नहीं किया जाता, किंतु इस मामले में एनेस्थिसिया दिया गया ताकि हृदय पर जोर ना पड़े। इसके चलते उनके अंडे भी अच्छे बने और वे गर्भवती होने में सफल हुई। साथ ही उनकी देखभाल भी सही तरीके से हो रही है और उनका गर्भधारण भी हो गया है। दोनों पति-पत्नी व उनके माता-पिता बहुत खुश है।