उदयपुर। यदि आपको किसी काम के लिए पुरस्कार नहीं मिला है और आपमें उस बात को लेकर असंतोष है तो वह बुरा नहीं है। इसका अर्थ यह कि आप एक बार फिर दुगुने उत्साह से उस पुरस्कार को लेकर काम करेंगे। मैं उस असंतोष को गलत नहीं मानता।
यह कहना था रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल अनिल अग्रवाल का जो होटल आमंत्रा में आयोजित रोटरी उदय के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक प्रांतपाल स्वीटी छाबड़ा, जीएसआर सीमा सिंह एवं सहायक प्रांतपाल निर्वाचित अनुभव लाडिय़ा थे।
उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट में इस क्लब के लिए दूसरे ही वर्ष 21 अवार्ड जीतना यह बताता है कि इस क्लब में सेवा का जज्बा कितना कूट-कूट कर भरा है। क्लब द्वारा राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर क्लब की ओर से लगाई गई बैंचेज से बड़ा पुरस्कार और क्या होगा। निस्वार्थ सेवा करने वाला दुनिया में सबसे बड़ा संगठन है। रोटरी के माध्यम से कुछ ऐसे सिग्नेचर प्रोजेक्ट्स हाथ में लें जिससे पहचान बने। विनम्र बनें। किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी। ईश्वर ने आपको इस योग्य बनाया है कि आप किसी की मदद कर सकें तो उससे पीछे नहीं हटें।
समारोह को सहायक प्रांतपाल स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि क्लब की जीएसआर सीमा सिंह को क्लब को अपना मानतेे हुए इसकी हरसंभव मदद की है। सहायक प्रांतपाल निर्वाचित अनुभव लाडिय़ा ने कहा कि मुझे सहायक प्रांतपाल के रूप में नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए एक अजीब सी अनुभूति महसूस हो रही है।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष रितु वैष्णव ने स्वागत उद्बोधन में आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी सदस्यों का वर्ष भर सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि चार्टर मेंबर के रूप में शपथ लेने के अगले वर्ष ही अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई, जो मेरे लिए एक चुनौती थी लेकिन सभी सदस्यों के सहयोग से इससे भी पार पा लिया।
इस अवसर पर पीएचएफ के लिए राजेश, अनिल, रितु, प्रभु गुर्जर, सुनील खत्री, धीरज सुखवाल, दिवाकर आदि का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। क्लब को वर्ष पर्यन्त सहयोग करने वाले सदस्यों डॉ. अमित एवं डॉ. शलभ, अषोक लिंजारा, सुनील खत्री, इन्द्रप्रकाश श्रीमाली, राजेन्द्र कच्छावा, कुणाल, शांतनू, मेंबरशिप ग्रोथ के लिए धीरज सुखवाल, मोहित रामेजा, जीतू, मंजू चुघ, नागेन्द्र एवं रोटरी इंटरनेशनल की ओर से आई ब्रोंज पिन मुकेश एवं राजेश चुघ को प्रदान की गई।
वर्ष पर्यन्त क्लब में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए प्रकाश विधानी, कैलाश दिवाकर, अनिल मलकानी, गिरीश वैष्णव, धीरज सुखवाल, भूपेन्द्र रजवाणिया, मंगेश्वर वैष्णव, मोहित रामेजा, प्रदीप कालरा, प्रभु गुर्जर, सुनील खत्री, राजेष चुघ, डॉ. सीमा सिंह, प्रषांत जैन, हरलीन नरूला, रसलीन नरूला, ऐश्वर्या सिंह, प्रीति गुप्ता, मंजू चुघ, राघव भटनागर, मुकेश माधवानी, सांझ नरूला, साक्षी डोडेजा, दीपमाला गुप्ता आदि का उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शालिनी भटनागर ने किया। अंत में सचिव मुकेश माधवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।