उदयपुर। मेवाड़ा प्रजापति समाज शिक्षण संस्थान द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे माता की झांकी निकालने हेतु सभी 10 क्षेत्रों की बैठक सेवाश्रम क्षेत्र में समाज के छात्रावास पर हुई। उधर आलोक संस्था न में भी महाआरती को लेकर बैठक हुई।
संस्थान के महामंत्री शंकर प्रजापत ने बताया कि अध्यक्षता करते हुए संस्थान अध्यक्ष विष्णु प्रजापत ने सेवाश्रम क्षेत्र के सभी समाज को पीले टी-शर्ट एवं महिलाओं को केसरिया साड़ी में अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया। बैठक में पार्षद विजय प्रजापत ने छात्रावास में अध्ययन कर रहे सभी छात्रों को अपने अपने गांवों से अपने अपने परिवारजनों को भी रथयात्रा में लाने हेतु आह्वान किया। रथयात्रा प्रभारी श्याम प्रजापत ने सभी समाज बन्धुओं को प्रभुश्री की केसरिया पताकाएं अपने अपने घर पर आवश्यक रूप से फहराने का आह्वान किया। बैठक में संस्थान के संगठन मंत्री रमेश प्रजापत ने ब्रह्मपोल क्षेत्र से 101 महिलाओं पुरूषों के सम्मिलित होने का सभी को संकल्प दिलाया।
गरिमामय व भव्य होगी महाआरती : जगन्नाथ रथयात्रा समिति एवं आलोक संस्थान के तत्वावधान में होने वाली महाआरती को लेकर बैठक हुई। आरएमवी तिराहे पर महाआरती की भव्य तैयारियां की जा रही है। विशेष रूप से आगे की ओर पांच सौ से अधिक ऐसे लोगों को रखा जाएगा जो भगवान जगन्नाथ की आरती पारम्परिक ढंग से मिट्टी के दीये से कपूर अथवा हल्दी मिश्रित आटे से बने दीये से आरती करेंगे। पीछे की ओर भक्तगण व श्रद्धालु सांकेतिक आरती करेंगे। शिव सिंह चौहान तथा भूपेन्द्र भाटी ने भी विचार व्यक्त किये।