उदयपुर। शहर के भुपालपूरा थाना क्षेत्र में एक फाईनेंस कंपनी के मैनेजर ने एक कर्मचारी के खिलाफ ऋण की किश्ते प्राप्त कर कंपनी में नहीं जमा करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिलीप पुत्र गोकुल सनाढ्य निवासी बेदला हाल मैनेजर एक निजी फाईनेंसियल सर्विसेज गुमानिया वाला ने वीरप्रतापसिंह पुत्र रणजीतसिंह सिसोदिया निवासी आभापुरा बांसवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वीरप्रतापसिंह बांसवाड़ा में इस कंपनी का काम देखता है। इस व्यक्ति ने गत दिनों ऋण की वसूली का पैसा करीब 1 लाख 12 हजार 490 रूपए खाता धारकों से प्राप्त कर रसीद बुक से रसीद काटकर दे दी, परन्तु इस पैसे को कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाया और स्वयं हड़प गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।