उदयपुर। यूआईटी की ओर से संचालित लेक पैट्रोल की टीम ने बुधवार को धानमण्डी में एक दुकान से 101 किलो पॉलिथिन जब्त किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इन लोगों ने विरोध भी किया, इसके बाद भी टीम ने अपनी कार्यवाही की और पॉलिथिन जब्त करके ही माने।
जानकारी के अनुसार लेक पेट्रोल के प्रभारी पुरूषोत्तम लिलानी बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी श्यामसिंह, निगम के राजेश राठौड़ के साथ धानमण्डी में तीज का चौक स्थित एक प्लास्टिक की दुकान पर गए। जहां पर जाते ही दुकान मालिक राजकुमार जैन से शहर में प्लास्टिक पर रोक होने की जानकारी देते हुए प्लास्टिक को जब्त देने के लिए कहा। लेक पैट्रोल के कार्यवाही शुरू करते ही राजकुमार ने विरोध किया। इस पर आसपास के काफी दुकानदार आ गए और विरोध करने लगे। प्रभारी लिलानी ने जिला कलेक्टर का आदेश बताते हुए विरोध करने पर नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी दी। इसके बाद 101 किलो पॉलिथिन जब्त किया गया।