उदयपुर। सोसायटी फॉर माइक्रोवायटा रिसर्च एंड इंटीग्रेटेड मेडिसिन के तत्त्वाधान में ‘सेमल सरंक्षण अभियान’ के तहत सेमल पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल परिसर में सेमल वृक्ष के पांच पौधे लगाकर गई।
पत्रकार कॉलोनी, चित्रकूट नगर में भी सेमल पौधरोपण किया गया. मेडिकल अधीक्षक डॉ. महेश बंसल ने सोसायटी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि देसी प्रजातियों के पौधरोपण से ही पर्यावरण संतुलन बना रह सकता है। सोसायटी अध्यक्ष डॉ. एसके वर्मा ने कहा कि हमें सौंदर्यीकरण के साथ ही ईको-सिस्टम के सरंक्षण को भी ध्यान में रखते हुए पादप प्रजातियों का बहुतायत से पौधारोपण करना चाहिए।
सोसायटी सचिव डॉ. वर्तिका जैन ने बताया कि सेमल, अरावली पर्वत श्रृंखला में प्राकतिक रूप से मिलने वाला एक महत्त्वपूर्ण औषधीय वृक्ष है जिसका प्रत्येक भाग औषधीय महत्त्व रखता है. साथ ही यह वृक्ष पानी की कमी और अधिक तापमान को भी सहन कर जीवित रहता है।