सुविवि में पुस्तकालय द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू
उदयपुर। एमएलएसयू के कुलपति ने गुरुवार को घोषणा की कि विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन आईआईएम में स्थानान्तरित होगा एवं विश्वविद्यालय का वर्तमान प्रशासनिक भवन पूर्ण रूप से पुस्तकालय भवन में परिवर्तित हो जाएगा।
‘भारतीय सांस्कृतिक एवं आधुनिक समाज में पुस्तकालयों की महत्वपूर्ण भूमिका का पुनर्निधार्रण’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आगाज करते हुए एमएलएसयू के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के कल्याण के लिए नवाचारों को क्रियान्वित करने के लिए इस प्रकार के सेमीनार समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि विद्या का आदान-प्रदान से शिक्षकों और विद्यार्थियों का आत्मसात हो सके।
मुख्य अतिथि एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाशचंद्र सोडाणी ने पुस्तकालयों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महाविद्यालयों में प्रवेश का मूल आधार समृद्ध पुस्तकालय ही हैं। एमएलएसयू के पुस्तकालय का शिलान्यास 17 अप्रेल 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था अब इस पुस्तकालय को विराट एवं ई-लाइब्रेरी भी बनाने की आवश्यकता है।
मुख्य वक्ता देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. जीएचएस नायडू ने कहा कि आधुनिक समाज में हो रहे तकनीकी एवं सामाजिक परिवर्तनों के अनुरूप पुस्तकालयों के संसाधनों एवं सेवाओं का भी पुनर्निधार्रण करना होगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. डीएस चूंडावत ने भी सम्बोधित किया। समारोह का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती की स्तुति से हुआ। साइंस कॉलेज के डीन प्रो के. वेणुगोपालन ने स्वागत किया। सेमीनार में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए डॉ. पनन अग्रवाल गाजियाबाद एवं डॉ. संजीव सर्राफ, बनारस का सम्मानित किया साथ ही यंग लाइब्रेरियन एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार डांगी ने वर्ष 2015 का यंग लाइब्रेरियन अवार्ड आयोजन सचिव डॉ. पीएस राजपूत को दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा पालीवाल ने किया।
पुस्तक विमोचन : मीडिया प्रभारी डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि सेमीनार में ‘प्रोसिडिंग्स ऑफ रि-डिफाइनिंग दी स्ट्रेटेजिक रोल ऑफ लाइबे्ररिज इन इंडियन कल्चर एंड मॉडर्न सोसायटी’ पुस्तक का विमोचन किया गया। सेमीनार के प्रथम दिन दो सत्रों में 28 शोध पत्रों का वांचन हुआ। बिगीज कम्प्यूटर प्रा.लि., प्रो. क्वेस्ट ई-बुक्स एवं करणदीप बुक्स की प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए अतिथियों द्वारा अवलोकन कर प्रदर्शनी को सराहा।