देवाली से साइफन तक 35 दुकानों पर कार्यवाही
उदयपुर। पॉलिथिन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को यूआईटी की लेक पेट्रोल और निगम के अधिकारियों ने देवाली से साईफन तक कई दुकानों में कार्यवाही करते हुए करीब 35 किलो पॉलिथिन जब्त करते हुए दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से शहर को पॉलिथिन मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में विभिन्न दुकानों पर छापा मारकर कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ओपी बुनकर और नगर विकास प्रन्यास के सचिव रामनिवास मेहता ने निर्देश पर लेक पेट्रोल प्रभारी पुरूषोत्तम लीलानी, नगर निगम के कर्मचारी राजेश राठौड़ एवं लेक पेट्रोल टीम देवाली से फतहपुरा चौराहा एवं फतहपुरा से साइफन चौराहा तक 30-35 प्रतिष्ठानों पर पॉलिथीन जब्त करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 8 प्रतिष्ठानों से 35 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त की गई एवं 2400 रूपए के चालान काटे गये। इस दौरान स्थानीय दुकानदार एकत्रित हो गए। दुकानदारों ने इस कार्यवाही का विरोध किया तो कार्यवाही करने के लिए अधिकारी लिलानी ने इसे प्रशासन का आदेश बताया और कार्यवाही का विरोध करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी। कुछ देर तक चले विरोध के बाद आखिरकार लेक पेट्रोल ने अपनी कार्यवाही पूरी की और पॉलिथिन को जब्त किया।