बागोर की हवेली में वरिष्ठ चित्रकार महेन्द्र कडि़या के चित्रों की प्रदर्शनी
उदयपुर। अहमदाबाद के वरिष्ठ चित्रकार महेन्द्र कडि़या द्वारा सृजित चित्रों की प्रदर्शनी पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की कला वीथी में लगाई गई है जिसमें कडि़या ने पंछियों की उड़ान को अलग-अलग अंदाज में अपनी निगाहों से कैनवास पर रूपायित किया है।
गुजरात के इस लब्ध प्रतिष्ठित और वरिष्ठ कलाकार ने सी.एन. कॉलेज से कला की दीक्षा ली उसके बाद इनका सृजन क्रम कुछ इस कदर चला कि आज उनके चित्र मुँह बोलते हैं। ललित कला अकादमी नई दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात राज्य ललित कला अकादमी से पुरस्कृत तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय से फैलोशिप अर्जित करने वाले कडि़या की कूँची निरन्तर कैनवास पर रंगों के साथ रेंगती हुई चित्रों का सृजन कर रही हैं। बागोर की हवेली स्थित कला वीथी में श्री कडि़या के बनाए चित्रों में उन्होंने पंछियों की उड़ान को अलग अंदाज में बयां करने की पहल की है।
इन चित्र कृतियों में रंगों का मिश्रण जहां अलग-अलग मूड को प्रदर्शित करती है वहीं रंगों के माध्यम से उन्होंने पंछियों की उड़ान में एक फोर्स क्रियेट करने की रचनात्मक कोशिश की जो रंगों के संयोजन के साथ जीवन्त होती प्रतीत होती है। श्री कडि़या बताते हैं कि मेरी यह प्रदर्शनी श्री एपीजे. अब्दुल कलाम को समर्पित है जिन्होंने एक पंछी की भाँति उड़ान भरते हुए शिखर को छुआ। उन्होंने यह भी बताया कि उदयपुर का नैसर्गिक वातावरण कलाकारों के लिये प्रेरणादायी है तथा उनके चित्रों में शिल्पग्राम के वातावरण में चहचहाते पंछी भी शामिल हैं। श्री महेन्द्र कडि़या के चित्रों की प्रदर्शनी 6 अगस्त तक चलेगी।