समझाईश के बाद 10 फीट रास्ता खोला
उदयपुर। चंपालाल धर्मशाला से सूरजपोल रोड़ पर बेरिकेट्स लगाकर अस्थाई डिवाईडर बनाकर रास्ता रोकने के विरोध में गुरूवार को व्यापारियों ने प्रदर्शन कर रोड़ जाम किया।
गौरतलब है कि यातायात पुलिस की ओर से प्रतिदिन शाम को चम्पालाल धर्मशाला से सूरजपोल रोड़ पर मेवाड़ मोटर्स की गली के ठीक सामने की ओर सडक़ पर बेरिकेट्स लगाकर अस्थाई डिवाईडर बना दिया जाता है। जिससे वाहन चालकों को काफी घूम कर आना पड़ता है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर स्थानीय व्यापारियों के सामने भी आने-जाने में समस्या हो गई है। इसी परेशानी के चलते गुरूवार को व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा और व्यापारियों ने सूरजपोल रोड़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मौके पर थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया मय जाब्ते के आए और बाद में व्यापारियों से समझाईश की। उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद अस्थाई डिवाईडर के बीच में 10 से 12 फिट का रास्ता छोडऩे पर व्यापारी माने और जाम को खोला।