पुलिस ने छात्रों को पकड़ा, माता-पिता को थाने बुलाकर बताया
उदयपुर। कामर्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में नारेबाजी के साथ धक्का-मुक्की हो गई। यह देखकर पुलिस ने जमीन पर लाठियां पटककर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा। पुलिस ने इस दौरान कुछ युवाओं को हिरासत में लिया जिनके माता-पिता को बुलाकर उनके सामने छोड़ा गया।
छात्रसंघ चुनाव के निकट आने के साथ ही दोनों ही प्रमुख छात्र संगठनों ने प्रचार में तेजी कर दी है। चुनावी सरगर्मियों में दोनों ही दलों के प्रत्याशी, कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे जोश में है। शनिवार को एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे थे। प्रचार के दौरान दोनों ही दलों के कार्यकर्ता कामर्स कॉलेज में एकत्रित हो गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। छात्र हाथों से तालियां बजाकर नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी के दौरान ही दोनों दलों के छात्र पास में आ गए और आपस में बहस करने लगे।
बहस के दौरान ही एक-दूसरे के प्रत्याशियों के बारे में गलत बोलने पर माहौल गर्मा गया और कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में एक-दूसरे से भिड़ गए और धक्का-मुक्की पर आ गए। कॉलेज में मौजूद पुलिस ने पहले तो दोनों ही दलो के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। मामला बढ़ता हुआ देखकर मौके पर जाब्ता मंगवाया और थानाधिकारी चांदमल ने हंगामा कर रहे युवाओं को खदेडऩे का काम शुरू कर दिया।
पुलिस ने जैसे ही जमीन पर लाठियां पटकनी शुरू की तो युवाओं में हडक़ंप मच गया। युवा इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही क्षण में कॉमर्स कॉलेज में शांति छा गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने करीब दोनों दलों के 15 युवाओं को हिरासत में लिया।