उदयपुर। गुरुनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि एनसीसी 5 राज. गर्ल्स बटालियन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल एच. ठुकराल तथा प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन निष्ठा शर्मा ने किया।
प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने बताया कि शिविर की अध्यक्षता अमरपाल सिंह पाहवा ने की व विशिष्ट् अतिथि सूबेदार मेजर एल.आर मीणा व योग गुरु विक्ट्री जावा व एडम ऑफिसर निष्ठा शर्मा थी। महाविद्यालय मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु विक्ट्री जावा ने छात्राओं को योग के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कर्नल ठुकराल ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विद्या है जो हमारे शरीर से, स्वास्थ्य से जुडा है। योग व्यक्तित्व को नवीन आयाम प्रदान करता है। कार्यक्रम में उपाचार्य डॉ. अनुज्ञा पोवाल, केप्टन डॉ. रेखा पालीवाल एवं अनीता चौबीसा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन देवयानी राठौड़ ने किया।