नारेबाजी करते छात्रों को खदेड़ा
उदयपुर। छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशी सोनू अहारी को शपथ 26 अगस्त को ही दिलवाई जाएगी। एनएसयूआई के पदाधिकारी इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट गए है। उधर सुविवि केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव में बड़ा उलटफेर होने और एनएसयूआई प्रत्याशी का नामाकंन निरस्त होने के बाद शनिवार को कॉलेज में एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर भिडऩे की स्थिति में आए एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ दिया। इस दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया था।
एबीवीपी के नेताओं ने सुविवि के संविधान, लिंगदोह कमेटी और उच्चतम न्यायालय के आदेशों को आधार बनाते हुए एनएसयूआई प्रत्याशी रौनक पुरोहित पर न्यायालय में विचाराधीन मामले की जानकारी देते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट लगाकर पुरोहित का नामांकन निरस्त करवा दिया था। विवि ने साफ कर दिया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम 26 अगस्त को सभी विजेता पदाधिकारियों के साथ ही करवाया जाएगा। हालांकि छात्र कल्याण अधिष्ठाता के कार्यालय के बाद दोपहर सोनू अहारी के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारी, भाजयुमों पदाधिकारी, एबीवीपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। एनएसयूआई के निर्वतमान अध्यक्ष हिमांशु चौधरी और पूर्व अध्यक्ष परमवीरसिंह चुण्डावत नामांकन को निरस्त करने के विरोध में हाईकोर्ट चले गए है।
सोनू अहारी का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद शनिवार को कामर्स कॉलेज में दोनों संगठनों के दर्जनों छात्र एकत्र हो गए। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को देखकर जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए। माहौल बिगडऩे लगा। मौके पर जाब्ता आ गया। जाब्ते ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को कॉलेज से जाने के लिए कहा। इसके बाद भी आमने-सामने होने और एक-दूसरे से भिडऩे की स्थिति को देखकर पुलिस जाब्ते ने लठ लहराए।