एक्शन उदयपुर का नवाचार
उदयपुर। पर्यटन की दृष्टि से विश्वच मानचित्र पर उदयपुर शहर को जनसहभागिता के माध्यम से अधिक सुंदर, स्वच्छ बनाने एवं विकसित करने के उद्देष्य से जिला प्रशासन ने गत वर्ष 2014 में एक्षन उदयपुर कार्यक्रम आरंभ किया।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक्शशन उदयपुर कार्यक्रम के तहत अब तक शहर के लगभग 120 सार्वजनिक स्थलों का जनसहयोग से सौन्दर्यकरण किया। इसके तहत आमजन द्वारा सार्वजनिक स्थलों का नवीनीकरण स्वयंसेवक के रूप में किया गया। जिसमें सार्वजनिक पार्कों, दीवारों, पुलिया, सड़क विभाजक की मरम्मत एवं रंगरोगन तथा चित्रकारी से सौन्दर्यकरण करने का कार्य किया गया।
एक्श्न उदयपुर द्वारा जनसहभागिता द्वारा किये गये जनहित कार्य की राज्य स्तर पर भी सराहना की गई है। एक्षन उदयपुर को नई दिषा व गति प्रदान करने के उद्देष्य से जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी देने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेषन तैयार की है। इसमें आमजन की षिकायतों, पेयजल, रोडलाइट, पानी निकासी, सार्वजनिक शौचालय, स्वास्थ्य सम्बन्धी आदि नवाचारों का समावेश किया जाएगा।