udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. करूणा भण्डारी को आदिवासी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए इण्डियन रेडक्रॉस भवन के उद्घाटन समारोह में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. करूणा हिन्दुस्तान जिंक हॉस्पिटल, उदयपुर में कार्यरत हैं। वे पिछले 10 वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों में तम्बाकू निषेद के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं जिसके परिणास्वरूप आदिवासी क्षेत्रों के लोगों में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हेंक शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही ऐसे कार्य करने वाले का मनोबल बढ़ाया तथा आगे आने का आवहन किया ।
हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों में कर्मचारियों के लिए हिन्दुस्तान जिंक की अपनी डिस्पेन्सरी है जिसमें हिन्दुस्तान जिंक द्वारा नियुक्त डॉक्टर कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ—साथ इकाइयों के आस—पास के गांवों में भी लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों में भी जाते हैं जिससे गांववासी लाभान्वित होते हैं।