लेकसिटी में पर्यटन विकास को लगे पंख
उदयपुर। विश्व के सुंदरतम शहरों में शुमार लेकसिटी अब धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर होती जा रही है। अप्रतिम सौंदर्य के धनी इस शहर की नैसर्गिक व ऐतिहासिक विरासत को आसमां की ऊॅंचाईयों से रु-ब-रु कराने के उद्देश्य से मंगलवार को शहर में मेवाड़ हेलीकॉप्टर्स के तत्वावधान में हेलीकॉप्टर से शहर की सैर की सुविधा प्राप्त हुई है।
सुबह डबोक एयरपोर्ट से इस सेवा के शुभारंभ में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया भी पहुंचे और सेवाप्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधियों से इसके तहत पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लेकसिटी में पर्यटन विकास के उद्देश्य से शुरु की जा रही इस सुविधा पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे पर्यटन क्षेत्र में नवीन आयाम जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर के साथ ही आसपास के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की भी सैर करवाई जानी चाहिए ताकि पर्यटकों को उदयपुर की सुंदरता के साथ-साथ मेवाड़ के समृद्ध इतिहास व संस्कृति की जानकारी दी जा सके।
मेवाड़ हेलीकॉप्टर्स द्वारा निःशुल्क हेलीकॉप्टर राईड के लिए लकी ड्रा भी निकाला गया। गृहमंत्री कटारिया ने लाटरी के माध्यम से दो भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया जिसमें राकेश कुमार और रजनी का नाम निःशुल्क हेलीकॉप्टर्स राईड के लिए घोषित किया गया।
15 मिनट में 12 स्थलों का ले सकेंगे लुत्फ : मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस के गिरीश रावल ने बताया कि आरंभिक चरण में हेलीकॉप्टर से शहर को देखने के इच्छुक लोगों को 15 मिनट की अवधि में आसमान की 50 से अधिक किलोमीटर की सैर करवाते हुए 12 स्थानों को लगभग हजार फीट की ऊॅंचाई से दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत पर्यटक शहर के उदयसागर, फतहसागर, नीमच माता, पिछोला, सज्जनगढ़, सिटी पैलेस, करणीमाता, दूधतलाई, शिल्पग्राम, नेहरु गार्डन, स्वरूपसागर आदि को देख सकेंगे।