एम.जी. कॉलेज में हुई प्रतियोगिता
udaipur. मीरा कन्या महाविद्यालय में सोमवार को मिस एम. जी. प्रतियोगिता हुई। इसमें साक्षी वर्मा मिस एम.जी. चुनी गई। इससे पहले योजना मंच और महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पुरस्कासर वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
इसके अतिथियों में विधायक सज्जन कटारा और जिला प्रमुख मधु मेहता थीं।
कॉलेज की छात्रासंघ अध्यक्ष उषा डांगी ने बताया कि मिस एम. जी. के चयन के लिए प्रतिभागियों ने पहले कैटवॉक किया फिर क्वेश्चन राउण्ड और उसके बाद परफॉर्मेंस राउण्ड हुए। तीनों राउण्ड में उच्च स्तर पर रहने वाली प्रतिभागी को विजयी घोषित किया गया। छात्राओं ने प्रतिभागियों के सामने जहां हूटिंग की तो अच्छों को सराहा भी। निर्णायकों के रूप में महिमा बिड़ला, एडवोकेट रागिनी शर्मा एवं डॉ. गायत्री तिवारी ने विजेताओं का चयन किया। अतिथियों के रूप में किरण माहेश्वरी, उदयसिंह सारंगदेवोत एवं शेरसिंह चौहान थे। मिस एम. जी. में रूपल सोनी फर्स्ट रनर अप और दिव्यां पूर्बिया सेकण्ड रनर अप रहीं।