फिजियोथेरेपी दिवस, प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक उपचार
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा में फिजियोथेरेपी दिवस के अन्तर्गत आयोजित विशाल फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर में 30 लोगों ने उपचार कराया।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि फिजियोथेरेपी पद्धति से स्पोंडिलाइटिस, कमर दर्द, घुटने के दर्द, साईटिका एवं फोरजन सोल्डर आदि रोगों का इलाज किया गया। शिविर में फिजियोथैरेपी के डॉ. कल्पेश पूर्बिया, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. सोनम सोनी, डॉ. लवीना ठाकुर, डॉ. पारूल हाटा, डॉ. गजेन्द्र कुमार सालवी ने सेवाएं दी। शिविर का आयोजन रोजाना सांय 4 से 6 बजे तक किया जा रहा है। शिविर हेतु पंजीयन औषधालय समय में कराया जा सकता है।