आपस में भिड़े छात्र
उदयपुर। कुम्हारों का भट्टा स्थित कामर्स कॉलेज में सोमवार सुबह एक रेडियों के कार्यक्रम को लेकर वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच में झड़प हो गई। मामला बढऩे पर मौके पर थाने से जाब्ता आया और दोनों गुटों में समझाईश की। अध्यक्ष की ओर से दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार कामर्स कॉलेज में सुबह रेडियो का कोई कार्यक्रम हो रहा था। कॉलेज परिसर में साउण्ड सिस्टम और अन्य व्यवस्थाएं की थी। सुबह कॉलेज परिसर में साउण्ड बज रहा था। सूचना मिलने पर अध्यक्ष अमन असनानी समर्थकों के साथ कॉलेज में गए और रेडियो का कार्यक्रम कर रहे युवाओं से स्वीकृति के बारे में पूछा। इस पर अमन असनानी और पूर्व अध्यक्ष मयूरध्वजसिंह, प्रत्याशी यशपालसिंह के समर्थक आमने-सामने हो गए।
मयूरध्वजसिंह के समर्थक कार्यक्रम जारी रखने पर अड़ गए तो अमन असनानी के समर्थक इस कार्यक्रम को बंद करने पर अड़ गए। माहौल बिगड़ता हुआ देख पुलिस को सूचना दी गई। थाने से जाब्ता आया और दोनों पक्षों को अलग करवाया। पुलिस रेडियो का कार्यंक्रम करने कॉलेज में आए लोगों को थाने लेकर गए। जहां इन लोगों से कार्यक्रम को लेकर स्वीकृति पूछी तो इनके पास स्वीकृति नहीं मिली। कॉलेज के अध्यक्ष अमन असनानी का कहना है कि कॉलेज के डीन के दामाद का निधन होने के कारण वे कॉलेज नहीं आ रहे है। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर किसी से भी स्वीकृति नहीं ली। दूसरे पक्ष के युवा बिना स्वीकृति के ही इस कार्यक्रम को करने पर अड़ गए थे और कॉलेज अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने मना किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। अध्यक्ष असनानी ने भुपालपूरा थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद और शेष अज्ञात के खिलाफ मारपीट और धक्का-मुक्की करने का मामला दर्ज करवाया।