महिला शिक्षा प्रोत्साहन से राज्य होगा अग्रणी : शिक्षा मंत्री
udaipur. शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार का प्रयास है कि शिक्षा को बढावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों से महिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश उन गिने-चुने राज्यों में आ सकेगा जहां साक्षरता का प्रतिशत सर्वाधिक है। शिक्षामंत्री मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी में आयोजित जिला स्तरीय साइकिल वितरण समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने पर सांकेतिक रूप से 10 बालिकाओं को साइकिल वितरित की और माला पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार बजट का बडा हिस्सा शिक्षा पर व्यय कर रही है। जिससे महिला शिक्षा के साथ-साथ साक्षरता प्रतिशत बढेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्ग एवं आयु वर्ग के लोगों के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के लिए ‘‘ओपन स्कूल योजना’’ प्रारंभ की है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 5 वर्ष के भीतर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है जिसे बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के समकक्ष माना गया है। उन्होंने कहा कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति सहित कई श्रेणी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होती है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों और शिक्षाधिकारियों कहा कि वे इस योजना का जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाएं।
उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी से कहा कि वे विद्यालय में अतिरिक्त कमरों के निर्माण प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। उन्होंने बहुत पुरानी दो बसों को बंद करने पर कहा कि वे विद्यालय के लिए नई बसें लगाने के संबंध में विशेष प्रयास करेंगे। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए हाल ही उदयपुर में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला शिक्षा के प्रति खास वातावरण बना है, और अब बोर्ड परीक्षाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाएं अव्वल स्थान पाने लगी हैं।
सांसद ने की दो कक्षा-कक्ष बनाने की घोषणा
अध्यक्षता करते हुए सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने बालिकाओं के अनुपात में कक्षा-कक्षों की कमी को देखते हुए कहा कि नये वित्तीय वर्ष में सांसद मद से विद्यालय में दो कक्षा-कक्ष बनेंगे। उन्होंने शिक्षामंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश भर में संम्भवत यह पहला राजकीय विद्यालय है जहां शहरी एवं ग्रामीण अंचलों की प्रतिभावान छात्राएं अध्ययनरत हैं और इस विद्यालय में सरकारी बस सेवा उपलब्ध है।
जिला शिक्षाधिकारी सीता शर्मा ने बताया कि जिले की 8 हजार 564 प्रतिभावान छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल देने के लिए चयन किया गया है, और 38 जनजाति की प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को साइकिल वितरित की और 3 हजार रुपये राशि की एफ.डी. भी दी। प्रारंभ में शिक्षा उपनिदेशक एवं जिला शिक्षाधिकारी ने मुख्य अतिथि से विशिष्ट अतिथियों का साफा एवं पुष्पहार से स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रमुख मधु मेहता, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, भरत आमेटा आदि उपस्थित थे।