21 यूनिट रक्तदान, 250 से अधिक रोगी लाभान्वित
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार के तत्वावधान में प्रतिवर्ष होने वाले श्रद्धांजलि चिकित्सा जांच शिविरों की श्रृंखला में हुए निशुल्क जांच शिविर में बड़ी संख्या में रोगी उमड़े। इस दौरान जहां 21 यूनिट रक्तदान हुआ वहीं 250 से अधिक रोगियों ने विविध जांच के साथ निशुल्क औषधि प्राप्त की।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्व. जितेन्द्र औदिच्य, मोहिनीदेवी जैसानी एवं बसन्तीदेवी भट्ट की पुण्य स्मृति में आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर के तहत आयुर्वेद, होम्योपैथी, फिजि़योथेरेपी एवं योग द्वारा रोगोपचार के साथ डायबिटीज़, हीमोग्लोबिन निःशुल्क जांच की गई और सोना लेब की ओर से सभी प्रकार की जांचे रियायती दर पर जांच की गई। शिविर में रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगमुक्ति के लिए 250 रोगियों को उपचार परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया गया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. शोभालाल औदिच्य के साथ डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. मोनिका व्यास, डॉ. हिमांश, डॉ. गजेन्द्र सालवी, योग विशेषज्ञ अशोक जैन, रूकमणी परमार, अमृतलाल, इंदिरा डामोर, शंकरलाल, गजेन्द्र आमेटा आदि चिकित्साधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी।
युवाओं ने किया रक्तदान : निशुल्क चिकित्सा शिविर के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में औदिच्य युवा मंच की ओर से 21 युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरें और रक्तदान कर मानव जीवन बचाने का जज्बा दिखाया।