उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक बैंक के शाखा प्रबंधक ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों से बैंक से लोन लेने और पुन: नहीं चुकाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जिंक स्मेल्टर स्थित एक बैंक के शाखा प्रबंधक ने संदीप पुत्र दीपेन्द्र निवासी त्रिमूर्ति कॉम्पलेक्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि आरोपी ने इस बैंक से एक ट्रोले पर 20 लाख रूपए का लोन लिया था। लोन स्वीकृत भी हो गया, इसके बाद भी आरोपी ने बैंक के कई बार कहने के बाद आरटीओ रजिस्ट्रेशन की मूल इनवॉइस बैंक में जमा नहीं करवाई और ना ही लोन की किश्ते चुकाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।