खान विभाग के महाघूसकांड के आरोपी बैरक में करते रहे चहलकदमी
उदयपुर। खान विभाग के महाघूस कांड के आरोपियों की जेल में पहली ही रात आंखों ही आंखों गुजर गई। आरोपियों को रात्रि में नींद नहीं आ पाई और बैरक में ही रात में चहलकदमी करते रहे।
खान विभाग के महाघूसकांड के आरोपी निलंबित प्रमुख शासन सचिव डॉ. अशोक सिंघवी, निलंबित अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, निलंबित अधीक्षण खनिज अभियन्ता पुष्करराज आमेटा, बिचौलिया संजय सेठी और बिचौलिया मोहम्मद रशीद शेख को ब्यूरों के अधिकारियों ने न्यायाधीश के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया था। ब्यूरों के अधिकारियों ने दोपहर बाद सभी आरोपियों को जेल में दाखिल करवा दिया। इसके बाद आरोपियों की जेल की दिनचर्या शुरू हुई जिसमें आरोपी दिनभर जेल में इधर-उधर घूमते रहे और बंदियों को देखते रहे।
शाम को सभी आरोपियों को जेल मैन्यूअल के अनुसार खाना दिया गया और गिनती कर पांचों आरोपियों को एक अलग से बैरक में ले जाया गया, जहां बंद कर दिया गया। जेल के नियम के अनुसार आरोपियों को एक दरी और एक कंबल दे दी और सोने के लिए कहा। जेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों को रात्रि को नींद नहीं आई। खान सचिव को छोडक़र सभी आरोपी आपस में बातचीत कर रहे थे और देर रात्रि तक जाग रहे थे। बार-बार आरोपी जेल के हालात को देख रहेे थे। राशीद और संजय सेठी को तो तडक़े नींद आ गई और सुबह सो गए, परन्तु पंकज गहलोत, अशोक सिंघवी को नींद नहीं आई और रातभर अपने स्थान पर बैठे रहे। शुक्रवार सुबह सभी को जेल के नियत समय पर उठाया और जेल के नियमानुसार चाय-नाश्ता दिया गया। शुक्रवार सुबह भी जेल में खान सचिव अशोक सिंघवी को छोडक़र आपस में वार्ता करते रहे। दिनभर जेल में इधर-उधर टहलते रहे और परेशान होते रहे।