उदयपुर। राष्ट्रीय गुणी मिशन की ओर से पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से शहरवासियों को परिचित कराने के लिए पारंपरिक स्वास्थ्य मेले का आयेाजन करेगा। मेला 26 से 29 सितम्बंर तक अशोकनगर स्थित टीआरआई सभागार में लगेगा।
मिशन की संयोजिका भंवर धाबाई ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मिशन का उद्देश्यश सिर्फ पारंपरिक चिकित्साो पद्धति से लोगों को अवगत कराना और उनकी नजर में लाइलाज बीमारियों का इलाज करवाना है। ऐसी कई बीमारियां हैं जिनके लिए सभी जगह लाइलाज कहा जाता है लेकिन परंपरागत गुणियों ने अपनी जड़ी बूटियों से उनका उपचार किया है और आज वे सफलता से जीवनयापन कर रहे हैं।