बबीता के शतक से जीती अजमेर
udaipur. टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को अजमेर चैलेंजर्स और वनस्थरली रॉयल्स। ने अपने-अपने मैच जीत लिए। मीडिया प्रभारी निर्मला शर्मा ने बताया कि अजमेर चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 217 रन का मेवाड़ वारियर्स को लक्ष्य दिया। इसमें बबीता मीणा ने प्रतियोगिता का पहला शतक बनाया।
उधर मेवाड़ वारियर्स की पूरी टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई। अजमेर की ओर से बबीता और सविता ने 3-3 विकेट लिए। बबीता को वुमन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में किंग्स इलेवन ने पहले खेलते हुए 103 रन का वनस्थली रॉयल्स को लक्ष्य दिया जिसे वनस्थली रॉयल्स ने शीघ्र ही पूरा कर लिया। किंग्स इलेवन के खिलाड़ी काफी दबाव में खेले। ओपनिंग भी सही नहीं रही। एकमात्र चांदनी जैन ने 40 रन का योगदान दिया। वनस्थली रॉयल्स की ओर से सुमन पटेल और छवि ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए। जवाब में वनस्थली रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वनस्थली की ओर से छवि ने 26, अंकिता ने 15, काव्यार ने 14 रनों का योगदान दिया। किंग्स इलेवन की गेंदबाजी इतनी कमजोर रही कि 16 वाइड गेंदें फेंकी गई।