उदयपुर। सायरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पानेर गांव निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि वह सतत शिक्षा केन्द्र पर नौकरी करती है। उसके पीहर रावलिया खुर्द गांव निवासी दिनेश जैन कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा है। आरोपी उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा है और मना करने पर आरोपी बार-बार अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा है। इस बारे में उसने अपने परिजनों को बताया और परिजनों ने आरोपी दिनेश जैन से बात की तो आरोपी ने 50 हजार रूपए मांगे और नहीं देने पर इसी तरह से परेशान करने की धमकी दी। कुछ दिनों पूर्व आरोपी उसके सतत शिक्षा केन्द्र में पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। परिजनों को बताने पर परिजन इस विवाहिता को थाने में लेकर गए। जहां पर मामला दर्ज करवाया गया है।