उदयपुर। विज्ञान महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र विभाग एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत ट्रेज़र हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जीव जन्तुओं और पेड़ों के चित्रों को महाविद्यालय में विभिन्नन स्थानों पर छिपाकर रखा गया।
सभी प्रतियोगियों द्वारा इसको सही कर्मबंध तरीके से खोजकर सही पहचान कर नाम लिखना था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंतिम दिन दूसरे कार्यक्रमों में विजयी प्रतिभागियों के साथ प्रशस्ति पत्र एव पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। प्राणी विज्ञानं विभाग की डॉ. छाया भटनागर ने पेड़ों एवं वन्यजीवों को बचाने का सन्देश देते हुए बताया कि पेड़ ही हमारे जीने का आधार है। संचालन एवं प्रबंधन डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के अरुण सोनी ने किया। रामचंद्र मेघवाल, पंकज कुमार सेन एवं शीतल नरुका ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।