उदयपुर। मीरा गर्ल्स कॉलेज की कैंटिन से शुक्रवार को महापौर चन्द्रेसिंह कोठारी ने दो बाल मजदूरों को आजाद करवाया जिनमें से एक तो फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार महापौर कोठारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मीरा गर्ल्सघ कॉलेज गए थे। निरीक्षण के दौरान वह कैंटीन में पहुंच गए। दो बाल मजदूर काम कर रहे थे। यह देखकर महापौर कोठारी ने ऐतराज किया और कैंटीन संचालक से बात की तो कैंटीन संचालक घबरा गया। मौका पाकर एक बाल मजदूर भाग गया। महापौर कोठारी ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर इस बाल मजदूर को पकडऩे के लिए कहा। इस पर थाने से जाब्ता आया और इस बाल मजदूर को पकड़ा। इसके बाद मानव तस्करी निरोधी यूनिट से जाब्ता आया और दोनों बाल मजदूरों को साथ लेकर गए।