सशक्त एवं सुदृढ़ भारत के लिए मेक इन इंडिया आवश्यक पर तेरापंथ युवक परिषद की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता
उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद् उदयपुर द्वारा अणुव्रत चैक स्थित तेरापंथ भवन में अंतर विद्यालय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सशक्त और सुदृढ़ भारत के लिए मेक इन इंडिया आवश्यक था। शासन श्री मुनि राकेश कुमार के सान्निध्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के नौ स्कूलों के 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष दोनों में अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों का मानना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के आह्वान पर घरेलू और विदेशी, दोनों ही निवेशकों ने सकारात्मक रुख दिखाया। पिछले वर्षों में कतिपय निर्णयों से आतंकवाद का माहौल बना, जिस वजह से विदेशी निवेश पर प्रतिकूल असर पड़ा। सरकार ने देसी कंपनियों के साथ रक्षा निर्माण क्षेत्र में सामरिक साझेदारी कायम करने का फैसला किया। वह पनडुब्बी, विमान और मिसाइल निर्माण समेत छह क्षेत्रों में घरेलू निजी कंपनियों से भागीदारी करेगी। सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में शासन श्री मुनि राकेश कुमार, मुनि सुधाकर एवं मुनि दीप कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम संयोजक रवि जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में स्काॅलर्स एरिना स्कूल की झलक जैन को प्रथम रहने पर पांच हजार नकद, इसी स्कूल की ग्रीनल लोढ़ा को द्वितीय रहने पर तीन हजार तथा द स्टडी की ़ऋषिता आचार्य को तृतीय रहने पर दो हजार रुपए नकद प्रदान किए गए। विजेताओं को तेरापंथ युवक परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ, तेजसिंह तरूण एवं अर्जुन सनाढ्य ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का प्रायोजन अनुष्का विधि महाविद्यालय की ओर से किया गया।
विजेताओं को तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, अतिथियों में अनुष्का विधि महाविद्यालय के संस्थापक एसएस सुराणा एवं अनुष्का एकेडमी के निदेशक राजीव सुराणा, कमला सुराणा ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रवि जैन ने किया। आभार तेरापंथ युवक परिषद मंत्री अजित छाजेड़ ने किया। आरंभ में तेयुप अध्यक्ष सिंघवी ने स्वागत उद्बोधन दिया वहीं तेरापंथी सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने भी आगंतुक अतिथियों, प्रतिभागियों का स्वागत किया।