चुनाव में धांधली, पारदर्शिता नहीं
उदयपुर। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और विरोधी गुट में घमासान के बीच विरोधी गुट ने सोमवार को शहर प्रभारी को चुनाव में कथित अनियमितताओं को लेकर शिकायत करते हुए चुनाव निरस्त करने की मांग की। गुट का आरोप है कि चुनाव में पारदर्शित का अभाव है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा में संगठनात्मक चुनाव में देहात का कार्यभार कभी कटारिया के धुर समर्थक रहे लेकिन फिलहाल विरोधी गुट में शामिल ताराचंद जैन को दिया गया, तब से विवाद चल रहा है। देहात जिलाध्यक्ष और पूरी कार्यकारिणी ने इस पर विरोध जताया था। इसके बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी ने देहात के चुनाव निरस्त कर दिए। जैन समर्थकों ने रविवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी को एक पत्र लिखा, जिसमें बताया कि शहर प्रभारी मेघराज लोहिया चुनाव में मनमर्जी कर रहे है और वरिष्ठ नेताओं को सूचना तक नहीं दे रहे हैं।
इस पर सोमवार को मेघराज लोहिया ने पार्टी कार्यालय में भाजपा नेताओं की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे। इस पर कटारिया विरोधी भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मनारायण जोशी, मांगीलाल जोशी, महेन्द्रसिंह शेखावत, विजय प्रकाश विप्लवी, दूल्हेसिंह सांरगदेवोत सहित कई नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रभारी लोहिया ने पहले सभी नेताओं से सहायक चुनाव अधिकारी लगाने के लिए नाम मांगे थे। इन लोगों की ओर से जो नाम सुझाए गए थे, उनमें से सिर्फ 3 को ही सहायक चुनाव अधिकारी लगाया गया जिन्हें भी चुनाव के संबंध में जानकारी नहीं दी गई।
भाजपा नेताओं ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता नहीं अपनाई जा रही है और मनमर्जी से चुनाव करवाया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है। कुछ लोगों के साथ मिलकर बंद कमरों में चुनाव करवाए जा रहे है। जिन लोगों ने पार्टी में सक्रियता से काम किया था, उन्हें बुलाया ही नहीं जा रहा है। लोहिया ने इन नेताओं को शिकायतें लिखित में देने के लिए कहा है ताकि इस पर कार्यवाही हो सके। सभी ने लिखित में शिकायतें दी।