उदयपुर। जालंधर में हुई प्रथम तीन दिवसीय साउथ ओपन अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में राजस्थान के 35 कराटे खिलाडिय़ों ने 7 गोल्ड मेडल सहित कुल 29 पदक जीतकर अपना परचम फहराया।
ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर सेन्साए मुकेश कुमार सुखवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कांता एवं कुमिते स्पर्धा बालिका वर्ग में प्राची साहू व मोनिका प्रजापत ने गोल्ड मेडल, मानसी साहू ने रजत, आयुषी दया एंव खुशी सोनी ने कांस्य पदक, कांता एवं कुमिते स्पर्धा में ही बालक वर्ग में अनिल शर्मा एंव कार्तिक आलावत, वीर जैन, शुभांशु श्रीमाली एवं वंश साहू ने गोल्ड, कांता एवं कुसिते स्पर्धा में भूपेन्द्र सिंह ईशांत बसंल, प्रचार चौहान ने सिल्वर, उत्कर्ष सिंह परमार, प्रणव गांधी, गर्व हाण्डा, जतिन पालीवाल, धर्मेश सिंह राव, आदित्य ओरन, पुचाराज बेंजामिन, कविशराज कुमावत ने कांस्य पदक जीते। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों का चयन वर्ष 2016 में मलेशिया एवं इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया।
कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष रूपलाल चौहान ने बताया कि जांलधर में हुई इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गो-जू-रियो के अध्यक्ष एवं ग्रान्ड मास्टर एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हेन शीन के.अनंथन, मलेशिया के हेन्शी स्टेलिन, पंजाब के सांसद सुखबीरसिंह बादल, पंजाब के परिवहन मंत्री, इंटेलिजेन्स ब्यूरो के महानिरीक्षक विशिष्टा अतिथि के रूप में मौजूद थे।