सीटीएई का छात्र और दो अपराधी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक छात्र द्वारा विकलांग कहने का विरोध करने पर एक छात्र और दो अन्य ने इस पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार सीटीएई कॉलेज में अध्ययनरत प्रवीण निवासी दाधिया सीकर एक हाथ से विकलांग है और सीटीएई में पढ़ाई करता है। इस छात्र को कॉलेज के कुछ छात्र विकलांग होने पर लंगड़ा कहते हैं।। मंगलवार को यह छात्र अपने दो साथियों के साथ बोहरा गणेशजी में था। कॉलेज का एक छात्र अभिषेक पुत्र संदीप कुमार जाट निवासी सीसवाड़ा दौसा हाल तृतीय वर्ष सीटीएई अपने दो साथी हितेष पुत्र बलराम सिंधी निवासी सेक्टर 4 और टीकमसिंह पुत्र दिलीपसिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी हिरणमगरी के साथ मिला और इस छात्र को लंगड़ा कहा। इसका प्रवीणसिंह ने विरोध किया। आरोपी अभिषेक, हितेष और टीकमसिंह ने उसे पायड़ा में पीपली चौक में बात करने के लिए बुलाया। प्रवीणसिंह भी बात करने के लिए अपने साथियों के साथ गया था। पीपली चौक में आरोपी अभिषेक, हितेष और टीकमसिंह में उससे बीयर के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने इस विकलांग के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। यह देखकर इस विकलांग छात्र के साथ मौजूद दो छात्र वहां से भाग गए। आरोपियों ने इस छात्र के सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी। जिससे उसे चोंटे आई थी। यह देखकर अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और इस छात्र को एम.बी. चिकित्सालय में लेकर गए। जहां पर उपचार करवाया गया। छात्र ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार हितेष और टीकमसिंह पूर्व में विश्वविद्यालय परिसर में देर रात्रि को आने वाले छात्रों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने में पकड़े जा चुके हैं।