उदयपुर। गोगुन्दा के निकट जसवंतगढ़ में पानी की तलाश में आए पैंथर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पैंथर का मुंह और पेट बुरी तरह से फटा हुआ है। पैंथर की आयु दो वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जसवंतगढ़ के पास गदामाता मंदिर के पास पहाड़ी से सटकर गुजर ही मुख्य सडक़ पर सुबह कुछ लोगों ने पैंथर मरा पड़ा देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मृत पैंथर के बारे में रेंजर पद्मसिंह को अवगत करवाया। सूचना पर मौके पर रेंजर पद्मसिंह आए और पैंथर के शव को गाड़ी में डालकर उदयपुर लेकर आए। पैंथर की आयु दो वर्ष बताई जा रही है और पैंथर का जबड़ा और पेट फटा हुआ है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतया जंगल से पैंथर पानी और भोजन की तलाश में पहाड़ों से नीचे उतरकर मुख्य सडक़ पर आ गया होगा। तडक़े इस सडक़ से होकर निकल रहे किसी चारपहिया वाहन को देखकर पैंथर ने घबराकर हमला करने का प्रयास किया होगा और चौपहिया वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी होगी जिससे पैंथर का जबड़ा और पेट फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। पैंथर के शव को उदयपुर में लाने के बाद इसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और शव का राजकीय नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।