नवरात्रा महोत्सव सम्पन्न
उदयपुर। शहर के विभिन्न स्थानकों, देवरों में कुछ स्थांनों पर बुधवार को ज्वारे विसर्जन कर दिए गए तो कहीं गुरुवार को किए जाएंगे। शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही वहीं कुछ गरबा पांडालों में गुरुवार को भी शाम को आयोजन होंगे।
विश्वविद्यालय मार्ग स्थित कालका माता मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रा महोत्सव बुधवार को सम्पन्न हुआ। मंदिर पुजारी देवेन्द्रसिंह गौड़ ने बताया कि पूरी रात माता के भजन गाये गये व 9 बजे माता की भव्य आरती की गई। सभी भक्तों के साथ मंदिर में स्थापित जवारा का विर्सजन आयड़ स्थित गंगोद कुंड पर किया गया। श्रद्धालु पूरे रास्ते नाचते-कूदते, माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। रास्तें में भक्तजन जमीन पर लोट कर माता जी का आशीर्वाद ले रहे थे। मंदिर से गंगोद कुंड तक पूरे रास्ते मंे बड़ी संख्यॉ में भक्तों को पुराजी माता का आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे।
विजेताओं को मिले बम्पर पुरस्कार
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित किये जा रहे गरबा में महिला-पुरूष एवं बालक-बालिकाओं ने गुजराती एवं फिल्मी गीतों पर पारम्परिक परिधानों में गरबा कर विभिन्न पुरूस्कारों के विजेता बनें। संगठन की ओर से आज विजेताओं को बम्पर पुरूस्कार प्रदान किये गये। संगठन सचिव नरेन्द्र लावटी व प्रचार-प्रसार मंत्री दीपक चेचाणी ने बताया कि अतिथि जानकीलाल मुन्दड़ा, राधेश्याम तोषनीवाल, कृष्ण कुमार देवपुरा, पियूष देवपुरा व सुरेशचन्द्र लावटी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाले एवं बेस्ट ड्रेस में विजेता पुरुषों, महिलाओं-बालिकाओं को बम्पर पुरस्कार प्रदान किये। गरबा उत्सव में सभी गरबा रमने वाले प्रतिभागी फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों पर हाथ एंव डांडिये से आकर्षक नृत्य करते दिखाई दिए।