आज चेस और टेबल टेनिस के मैच, शाम को समापन शौर्यगढ़ रिसॉर्ट में
उदयपुर। जैन इंटरनेषनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेषन (जीतो) की ओर से जीतो गेम्स-2015 के दूसरे दिन शुक्रवार को लवकुष इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए वहीं फील्ड क्लब में लॉन टेनिस के मैच हुए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
गेम्स के संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के बाद अंडर-19 बॉयज सिंगल्स में पार्थ मेहता एवं शामक मेहता, बॉयज डबल्स में पार्थ मेहता-शामक मेहता एवं रजत जैन व हिमांषु जैन, अंडर 17 बॉयज सिंगल्स में पार्थ मेहता एवं पुलकित बांठिया, डबल्स में हर्ष चपलोत-पुलकित बाबेल एवं पार्थ मेहता-दिव्य सिंघवी, अंडर 15 बॉयज सिंगल्स में हर्ष चपलोत व मेहुल चेलावत, डबल्स में हर्ष चपलोत-अष्क जैन एवं मेहुल चेलावत-दक्ष हिंगड़ क्रमषः विजेता व रनर अप रहे।
संयोजक अभिषेक संचेती ने बताया कि गर्ल्स अंडर 15 सिंगल्स में खुषबू सुराणा व आषना शोभावत, डबल्स में खुषबू-आषना व मिहिका-श्रुति, गर्ल्स अंडर 17 सिंगल्स में खुषबू सुराणा एवं निषा पोरवाल एवं डबल्स में इप्षिता-खुषबू एवं आषना निषा क्रमषः विजेता व रनर अप रहे।
बैडमिंटन कोच सुनीता भंडारी एवं योगेष पोखरना ने बताया कि टेनिस सिंगल्स अंडर 14 में हर्षित जैन एवं कुषवीरसिंह सरूपरिया तथा अंडर 18 में वत्सल गांधी व जयराज मेहता क्रमषः प्रथम व द्वितीय रहे।
जीतो उदयपुर चैप्टर के सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शनिवार सुबह फील्ड क्लब में 9 बजे चेस एवं 10 बजे टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे। शाम को समापन समारोह शौर्यगढ़ रिसॉर्ट में होगा।
जीतो उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू ने बताया कि इन स्पर्धाओं के विजेता अहमदाबाद में होने वाली जीतो राष्ट्रीय गेम्स प्रतियोगिता-2015 में भाग लेंगे। स्पर्धाओं के कुशल संयोजन एवं संचालन में महेन्द्र तलेसरा, कपिल इंटोदिया एवं संजय चित्तौड़ा का सक्रिय सहयोग रहा।