चौकीदार और ऑटो चालक करते थे चोरियां, गांवों में ले जाकर बेचते थे
उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने चौकीदार की सहायता से रिको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में से प्लास्टिक की बड़ी टंकियां चोरी करने में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टंकिया चोरी करने के साथ-साथ बाईक चोरी करने और लूटपाट करने की नौ घटनाओं को कबूल किया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के कलड़वास स्थित रिको औद्योगिक क्षेत्र से गत दिनों एक ऑटो में प्लास्टिक की बड़ी टंकी ले जाई जा रही थी। यह देखकर एक व्यक्ति ने कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में टंकियां बनाने वाली फैक्टी चिराग पोली फैक्ट्र के मालिक भगवतीलाल जैन को फोन किया और इस बारे में बताया। मालिक भगवतीलाल जैन ने शाम को टंकी कहीं भी भेजने से इंकार कर दिया। भगवतीलाल जैन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया और टंकी चोरी कर ले जाने की जानकारी दी। इस पर थाने से एएसआई सज्जनसिंह, हैडकांस्टेबल शंभूसिंह, कांस्टेबल उपेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, कानाराम, जितेन्द्र की टीम मौके पर गई और टंकी लेकर जा रहे एक ऑटो को रूकवाया। ऑटो चालक से पूछताछ की तो वह टंकी के बारे में जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑटो चालक के साथ-साथ ऑटो में सवार उसके साथी को गिरफ्तार किया और थाने पर लेकर आ गए।
पूछताछ में ऑटो चालक ने इस टंकी को फैक्ट्री से चोरी करना स्वीकारा। इस पर पुलिस ने एक-एक करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फैक्ट्री से प्लास्टिक की टंकियां चोरी करने में ऑटो चालक कालू पुत्र भंवरलाल गायरी निवासी पाराखेत, लक्ष्मीलाल उर्फ ललित पुत्र मन्नालाल गमेती निवासी कलड़वास एक मजदूर हिरालाल पुत्र भारत गमेती निवासी गुखार मंगरी हिरणमगरी और इस फैक्ट्री के चौकीदार दिनेश पुत्र डूंगरलाल मीणा निवासी बड़ा डूंगरा अम्बापुरा बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया किे आरोपी दिनेश मीणा इस फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता है और फैक्ट्री मालिक इस पर विश्वास करता है। आरोपी ऑटो चालक काूल गायरी और लक्ष्मीलाल इस फैक्ट्री से माल सप्लाई करने का काम करते है। आरोपी चौकीदार दिनेश मीणा और ऑटो चालक ने आपस में मिलकर टंकियां चोरी करने की योजना बनाई। शाम को फैक्ट्री बंद होने पर दोनों आरोपी ऑटो लेकर फैक्ट्री में पहुंच जाते और वहां से चौकीदार दिनेश मीणा की सहायता से फैक्ट्री के गोदाम से टंकियां निकालकर ऑटो में भरकर रवाना हो जाते। इसके बाद आरोपी इन टंकियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर बेच देते। जो पैसे आते आरोपी आपस में बराबर बांट लेते। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब तक वे इस तरह से करके करीब 50 से अधिक टंकियों को चोरी कर चुके है। पुलिस ने माल बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त किया।