उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से जीतो गेम्स-2015 के तीसरे दिन शनिवार को फील्ड क्लब में चैस एवं टेबल टेनिस के मैच हुए वहीं फील्ड क्लब में लॉन टेनिस के मैच हुए।
गेम्स के संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि शनिवार को फील्ड क्लब में हुए चेस के मुकाबले में गर्ल्स अदिति कोठारी एवं आंचल धाकड़ तथा बॉयज में ध्रुव दक व साक्षी बाबेल क्रमषः प्रथम व द्वितीय रहे।
संयोजक अभिषेक संचेती ने बताया कि टेबल टेनिस के मुकाबलों में बॉयज अंडर 21 में चिरायु चपलोत एवं रोहित कोठारी, अंडर 18 में सक्षम मेहता एवं रित्विक सिंघवी, अंडर 15 में कुष शाह व भव्य दलाल तथा गर्ल्स अंडर 18 में चेष्टा पोरवाल व पलक इंटोदिया, अंडर 15 में जिनिषा नवलखा व आषी मेहता क्रमषः विजेता व रनर अप रहे। चेस के कोच प्रवीण कोठारी थे वहीं टेबल टेनिस के मुकाबले रानू पोरवाल एवं मीनल जैन ने करवाए।
इसी प्रकार गर्ल्स डबल्स अंडर 18 में जिनिशा नवलखा-चेष्टा पोरवाल एवं पलक इंटोदिया-स्नेहा जैन तथा बॉयज अंडर 18 में चिरायु चपलोत-रित्विक सिंघवी एवं कुष शाह-इशान सरूपरिया एवं अंडर 21 में सक्षम मेहता-अभिनव दलाल एवं रोहित कोठारी-अखिल रांका क्रमश: विजेता व रनर अप रहे। जीतो उदयपुर चैप्टर के सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि स्पर्धाओं के कुषल संयोजन एवं संचालन में महेन्द्र तलेसरा, कपिल इंटोदिया एवं संजय चित्तौड़ा का सक्रिय सहयोग रहा।