उदयपुर। सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सैकंडरी स्कूल में गुरुवार को आर्ट एंड क्राफ्ट तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रबंधक फादर जॉर्ज अब्राहम ने किया।
प्रवक्ता सत्य भूषण शर्मा ने बताया कि आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत हज़ारों विविध कला एवं शिल्पकृतियां तथा विज्ञान मॉडल में साइंस के विविध आयामों पर आधारित समाजोपयोगी 175 मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में कक्षा 4 से 12 तक के 255 विधार्थियो ने कुल 8 केटेगरी के अंतर्गत भाग लिया | विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल वाटर लेवल इंडिकेटर, थ्री बोटल फाउंटेन, अर्थ क्वेक डिटेक्टर, ओबेसिटी, रिन्यूएबल एनर्जी, सोइल पोलुशन, बायोमास एनर्जी, थ्री डी होलोग्राम पिरामिड, सन सेट अलार्म, क्लेप स्विच, मैग्नेटिक ट्रेन, स्मार्ट पार्किंग, लाइटिंग ए फ्यूज ट्यूब लाइट आदि मॉडल्स आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनियों का अवलोकन करीब 4000 लोगों तथा मूल्यांकन 5 विषय विशेषज्ञों ने किया। प्राचार्य जॉर्ज थॉमस ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर सभी का आभार जताया।