उदयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस, रूप चौदस एंव दीपावली पर्व के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में 9 से 11 नवम्बएर तक फेरबदल किया जाएगा ताकि शहरवासी त्योरहार का आनंद ले सकें और वाहनचालकों को भी सुविधा हो।
पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) राजाराम ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को शाम 4 से रात्रि 12 बजे तक देहलीगेट, बापु बाजार से पुराना कन्ट्रोल रूम, अमृत नमकीन तक तथा अमृत नमकीन पुराना कन्ट्रोल रूम, बापु बाजार से देहलीगेट तक तिपहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
बुधवार को दीपावली के कारण हाथीपोल से घण्टाघर, जगदीश चौक तक, घण्टाघर से मुखर्जी चौक, मार्शल चौराया, स्थल चौराया से पुराना कन्ट्रोेल रूम, श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी पार्क तक, अमृत नमकीन भण्ड़ार, पुराना कन्ट्रोल रूम से बापु बाजार हो देहलीगेट तक, देहलीगेट से बापु बाजार, पुराना कन्ट्रोल रूम हो अमृत नमकीन भण्ड़ार तक, चांदपोल से जगदीश चौक तक शाम 4 से 12 बजे तक वाहन बंद रहेंगे। शाम 5.30 बजे से सूरजपोल चौराया से कोर्ट चौराया के बीच वाया टाउनहॉल सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया निषेध रहेगा।
इन तीन दिनों में रात्रि 10 से 1 बजे तक अहमदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) का रूट पारस तिराहे से रेती स्टेण्ड़, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम हो रहेगा एंव नाथद्वारा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का (ट्रकों) का रूट सुखेर बाईपास से हो प्रतापनगर चौराहा हो अहमदाबाद जा सकेंगे।
इन दिनों में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रेगर कॉलोनी, बसेर ट्रावेल्स के सामनें, शहीद स्मास्क के पास रोड़ को छोड़कर, देहलीगेट तांगास्टेण्ड़ एंव तैयबिया स्कूल के सामनें रोड़ को छोड़कर, अमृत नमकीन भण्ड़ार के सामनें एंव तोरण बावड़ी रोड़ के सामनें, रोड़ को छोड़कर, राजस्थान महिला महाविद्यालय के बाहर रोड़ को छोड़कर, रंग निवास तिराये के आगे दूधतलाई जाने वाले रोड़ पर, रोड़ को छोड़कर, चांदपोल दरवाजे के पास रोड़ को छोड़कर, हाथीपोल गेट एंव झरियामार्ग पर रोड़ को छोड़कर, तैयाबिया तांगा स्टेण्डप देहलीगेट पर रोड को छोड़कर कर सकेंगे। एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है।