उदयपुर। पिछले कुछ महीनों से जो ओटोमोबाइल इन्डस्ट्रीज त्यौहार पर सीजन को लेकर पसोपेश में थी, आज वही इन्डस्ट्री धनतेरस निकलने के बाद खुशियों से सराबोर है। हर टू-व्हीलर व फॉर व्हीलर डीलर के चेहरे पर जबरदस्त मुस्कान बिखरी है।
धनतेरस पर हालत यह थी कि डीलर के यहां कार्यरत कर्मचारी को पानी तक पीने की फ्र्सत नहीं थी। एक अनुमान के मुताबिक उदयपुर व आस-पास गांवों में धनतेरस पर औसतन 3500 टू व्हीलर व करीब 1 हजार फॉर व्हीलर बिके। इससे केवल उदयपुर व आसपास के गावों में एक ही दिन में करीब करोड़ों का टर्नओवर हुआ। शहर में टू-व्हीलर कम्पनियों हीरो, होण्डा, टीवीएस तथा फॉर व्हीलर कम्पनियों में मारूती, होण्डा, डेटसन, फोर्ड, हुण्डई, महिन्द्रा सहित अन्य कम्पनियों ने एक ही दिन में धूम मचा दी। आशा के विपरीत एक दिन में इतनी बिक्री हुई।
वीएसएस एन्टरप्राईजेज के सतपालसिंह ने बताया कि इस काउन्टर पर सवा पांच सौ से अधिक स्कूटर व माटरसाईकिल की बिक्री हुई जिसमें ग्राहकों का जोर स्कूटर में हीरो द्वारा लॉन्च मेस्ट्रो एज पर रहा। इसके अलावा ग्राहकों ने 100 सीसी की स्पेलन्डर प्लस, स्पेलन्डर सेल्फ, पेशन प्रो, पेशन एक्सप्रो जैसी मोटरसाईकिलों पर अधिक रूझान दिखाया। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष धनतेरस पर औतसन 25 से 30 प्रतिशत की ग्रोथ रही।
रॉयल मोटर्स के हुसैन मुस्तफा ने बताया कि उदयपुर में इस वर्ष सिर्फ धनतेरस पर 3500 हजार टू-व्हीलर एवं 1000 से अधिक फॉर व्हीलर बिके। जो अपने आप में रिकॉर्ड है। ओटोमोबाईल्स की इन दोनों इन्डस्ट्रीज ने एक दिन में उदयपुर में 100 करोड़ से अधिक के वाहन बेच दिये।