उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल की ओर से रविवार को टाउनहॉल में होने वाली भव्य नाकोड़ा भैरव भक्ति संध्या के तहत शनिवार को मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया। जिसमें मउंल की महिलाओं ने नाकोड़ा भैरव के नाम की मेहंदी लगाकर उनके भजन गाये।
मंडल के कोषाध्यक्ष तेजसिंह भंडारी ने बताया कि मेहंदी की रस्म के दौरान करीब 700 भक्तों ने अपनी सहभागिता की। संगीतकारों ने दादा के भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंडल की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार वर्गफीट के फैले पांडाल में 1200 वर्गफीट का स्टेज बनाया जा रहा है। साउंड सिस्टम पाली से मंगवाया गया है वहीं संगीतकार मुंबई एवं जयपुर से आएंगे। विशेष रूप से मंगवाई गई अभिमंत्रित रक्षा पोटली आरती के बाद वितरित की जाएगी।