महापौर ने तय किया था पंचवटी स्थित सामुदायिक भवन
उदयपुर में पासपोर्ट मेगा शिविर आरंभ
उदयपुरवासियों को जल्द मिलेगा पीएसके : कटारिया
उदयपुर। प्रदेश में पहली बार छह दिवसीय पासपोर्ट मेगा शिविर का शुभारंभ सोमवार को शहर के भण्डारी दर्शक मण्डप के कान्फ्रेस हॉल में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने किया। कटारिया ने शिविर को संभाग के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिविर के लिए निर्धारित 1200 आवेदनों का मात्र 14 मिनट में बुक हो जाना संभाग के लिए एक उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में अब शीघ्र ही पासपोर्ट केन्द्र खुलेगा और इसके लिए सकारात्मक प्रयास निरन्तर जारी हैं। कटारिया ने शहर के सुभाषनगर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन को पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए उपयुक्त बताते हुए वहां अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम तथा संबंधित विभागों से बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ उपस्थित थे।
स्थाई सुविधा के लिए प्रयास जारी
समारोह में विशिष्ट अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने पासपोर्ट मेगा शिविर को उदयपुर संभाग भर के लिए अहम बताते हुए केन्द्र सरकार के प्रयासों की सराहना की।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने अतिथियों का स्वागत कर पासपोर्ट विभाग की गतिविधियों तथा उदयपुर शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। संचालन उदयपुर ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल.डी.शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि इस मेगा शिविर में केवल ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर चुके आवेदकों के ही पासपोर्ट बनेंगे। इस अवसर पर पार्षद देवेन्द्र जावलिया, तेजेन्द्रसिंह रॉबिन, हंसा माली, नजमा मेवाफरोश, समाजसेवी दीपक बोलिया, पासपोर्ट कार्यालय के प्रोटोकॉल अधिकारी केएस चौहान, टीसीएस हेड रविन्द्रसिंह राठौड़, निगम के अधिशासी अभियंता मनीष अरोड़ा सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।