डायबिटीज की रोकथाम के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने हेतु उमड़े शहरवासी
उदयपुर। ’कदम से कदम मिलाकर चलें-डायबिटीज रोके’ नारे को सार्थक करने हेतु एमएमएस द एण्डोक्राइन एण्ड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट एवं सृजन हॉस्पीटल के तत्वावधान में’वॉक फॉर डायबिटीज’ रैली में शहरवासी उमड़ पड़े।
रैली को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टाक व र.ना.टै. मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने रवाना किया। वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. डीसी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्सा कर्मी, नर्सेज, नर्सिंग छात्रों के अलावा वह हर शहरवासी उपस्थित था, जो डायबिटीज से परेशान था। इसके अतिरिक्त कई अन्य लोग जो डायबिटीज से बचना चाहते थे, वे भी इसका हिस्सा बनें। पूर्ण जोश से भरे इस कार्यक्रम में डायबिटीज के लिए एकजुटता का प्रतीक नीले रंग के गुब्बारे लेकर चहलकदमी करते लोग चल रहे थे। कई लोगों ने हाथ में डायबिटीज से जुड़े कई पहलुओं को दर्शाते हुए तख्तियाँ थाम रखी थी। गले में ’’शक्कर से टक्कर’’ अंकित बेजेज लगे हुए युवा इस कदर उत्साहित थे मानो वे डायबिटीज को रोकने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की प्रतिज्ञा लिए हों।
उन्होंने बताया कि यह वॉक आनन्द प्लाजा से शुरू होकर शास्त्रीसर्किल तक जाकर वापिस लौटी। कार्यक्रम में मधुमेह रोकने की दिशा में किये जाने वाले प्रयत्नों पर चर्चा की गई। दिनोंदिन बढ़ती इस ’’साइलेन्ट किलर’’ महामारी को रोकने के लिए कम उम्र से ही नित्य व्यायाम, स्वस्थ खानपान एवं मानसिक तनाव को काबु में रखते हुए मधुमेह होने की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है। डॉ. डीसी शर्मा ने छायाचित्रों के माध्यम से डायबिटीज से जुड़ी अनेक समस्याओं व इनके निदान, उपचार व बचाव के बारे में चिकित्सा कर्मियों व नर्सिंग कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों ने रैली में नीले रंग के गुब्बारे छोड़ कर कार्यक्रम के लिये शुभकामनाएं दी।