उदयपुर। अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज में शुक्रवार को लगे रोजगार मेले में 18 कम्पनियों ने हिस्साट लिया। इसमें करीब 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्साे लिया।
इनमें सिक्योर मीटर्स, पायरोटेक ग्रुप, संगम कॉर्पोरेशन, जेके सीमेंट, आदित्य बिरला सीमेंट, बिनानी सीमेंट, बिरला सीमेंट, वाईएमपीएल, टेम्पसन, अदवैया सोल्युशन, विज ओर्बिट, फ्युजन आउटसोर्सिंग, ई-कनेक्ट, त्रिनेत्र सीमेन्ट, ओबजर्व सोल्यूशन एवं वॉलकेम इण्डिया शामिल थे।
स्वागत समारोह में संस्थान सचिव एनएल खेतान, वित्त सचिव अमित अग्रवाल ने विवेक कुमार, सहायक निदेशक, बोर्ड ऑफ अप्रेन्टिशिप ट्रेनिंग (एनआर), मानव संसाधन विभाग, केन्द्र सरकार एवं आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस रोजगार मेले के लिए सिक्योर मीटर्स लि. के मानव संसाधन अधिकारी श्री बातुल हबिब, आदित्य बिरला के मानव संसाधन अधिकारी श्री राजेन्द्र सोनी, जे. के. सिमेन्ट के मैनेजर एच. आर. श्री विजय कुमार, अदवेया सॉल्युशन के बिजनेस प्रोसेस मैनेजर श्री सौरव प्रणय एवं संगम इण्डिया लिमिटेड के मानव संसाधन अधिकारी राकेश सिंह गुर्जर उपस्थित थे। अन्त में अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज के निदेशक डॉ. हेमन्त धाभाई ने मेले के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।