निशुल्क जांच शिविर सम्पन्न
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औशधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा, उदयपुर में आरोग्य सप्ताह के अन्तर्गत डायबिटीज निःशुल्क जांच निवारण शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर का आयोजन प्रातः 9 से 11.30 बजे तक किया गया।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. षोभालाल औदीच्य ने बताया कि आज आंवला, हल्दी, जामुन, ग्वारफली, मैथी, लौकी, बथुआ, करेला, परवल, खीरा, कच्चा पपीता, मूंग आदि का नित्य प्रयोग व रात्रि को सोते समय नित्य मलाई युक्त दूध एवं दूध से बने पदार्थ मिठाई, आलू अरवी, शकरकंद, चुकन्दर, चावल, अंगूर, गरिष्ठ व मैदे से बने भोजन न करें व दिन में सोना, मानसिक तनाव, शारीरिक श्रम का अभाव, असंतुलित जीवन ही डायबिटीज का कारण है। औदीच्य ने डायबिटीज की निःशुल्क जांच कर उपचार के साथ ही निशुल्क औषधि हिन्दुस्तान जिंक वेदान्ता ग्रुप की ओर से असहाय एवं जरूरतमंदों को वितरित की गई।