उदयपुर। फतहनगर में खेत के रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल एक अधेड़ ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। मामला सितम्बर का है।
जानकारी के अनुसार जैवाणा निवासी धूलीराम जाट का अपने ही परिवार के भैरूलाल जाट के साथ खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर 29 सितम्बर को धूलीराम के साथ भैरूलाल जाट, इसकी पत्नी सुंदर, पुत्र जगदीश, देवीलाल, सुरेश और पुत्रवधू सीता और इन्द्रा ने मारपीट कर दी थी। जिससे धूलीराम गंभीर रूप से घायल हो गया था और कोमा में चला गया था। इसने शुक्रवार रात्रि को दम तोड़ दिया था। सूचना पर थानाधिकारी रोशनलाल मय जाब्ते के आए और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान ओर भी आरोपी थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। हंगामा बढ़ता हुआ देखकर मौके पर वल्लभनगर डिप्टी घनश्याम शर्मा भी आए और समझाईश की। काफी समझाईश के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और इसमें जो भी आरोपी शामिल होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद परिजन माने। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।