20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
जिमी छाबडा बने बने मैन ऑफ दी मैच व सीरिज
उदयपुर। बार एसोसिएशन के तत्वावधान में वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. बीएल सरूपरिया की स्मृति में चल रहे 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कप फील्ड क्लब ने रोमांचक तरीके से पांच रन से जीत लिया। स्थानीय फील्ड क्लब, मैदान पर सोमवार को मेजबान बार एसोसिएशन की ए टीम को फील्ड क्लब की टीम ने हरा दिया।
बार अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि फाईनल मुकाबले का टास जीत कर फील्ड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाये। फील्ड क्लब की ओर से पवन चावत ने 28 रन, रंजन मेहता ने 19, सूर्यवीर सिंह ने 37, जिम्मी छाबडा ने 33, समरदित्य सिंह ने 4 एंव अंकित ने 6 व निशान्त ने 7 रनों का योगदान दिया। बार-ए इलेवन की ओर से चेतन चैधरी ने 4, देवेन्द्र झाला ने 2 एवं चेतनदास ने 1 विकेट लिया।
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए बार की टीम ने अच्छी शुरूवात की। ओपनर जितेन्द्र जैन ने 38, गौरव चैधरी ने 33 रन बनाकर मैच पर पकड बनाई, लेकिन गौरव के आउट होते ही जितेन्द्र जैन रिटायर्ट होकर पैवेलियन लौट आये जिसके बाद मैच पूरी तरह एकतरफा हो गया। संजय चैधरी ने 8, चेतन चैधरी ने 16 पंकज शर्मा ने 1, चेतनदास ने 15 एंव देवेन्द्र झाला 21 नाबाद रन ही जोड सके और इस तरह 140 रन का स्कोर ही जुटा पाये और मैच 5 रने से हार गयी।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी, अन्तराष्ट्रीय अम्पायर रघुवीर सिंह राठौड, सुनील सरूपरिया, प्रतीक सरूपरिया, भरत सरूपरिया, बार के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल और महासचिव कैलाश भारद्वाज, फील्ड क्लब सचिव सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा, उमेश मनवानी ने प्रतियोगिता के विजेता टीम के कप्तान अजय सिंह को बीएल मेमोरियल कप ओर टीम सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये वही रन अप ट्राफी बार ए की टीम कप्तान देवेन्द्र को प्रदान कर सभी खिलाडियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। इसके अलावा प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले रामकृपा शर्मा, मेहन्द्र नागदा, हरीश पालीवाल, हेमन्त जोशी, कपिल टोडावत, मनीश शर्मा, शीतल नन्दवाना, ओमप्रकाश बारबर, भूपेन्द्र जैन, प्रेमसिंह पंवार, महेश बागडी, स्कोरर अम्पायर्स, कमेंट्री करने वाले अधिवक्ता सहित 45 अधिवक्ताआंे को तथा विभिन्न टीमों में रह कर सहयोग करने वाले साथी अधिवक्ताओं का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
तीनों दिनों मैच के दौरान और आज के मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले जिम्मी छाबडा को मैन ऑफ दी मैच और मेन आॅफ दी सीरिज के सम्मान से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिताब क्लब के पवन चावत एवं गेंदबाज का खिताब बार के चेतन चैधरी को दिया गया। समापन समारोह में एवं मैच के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी. के. पण्डया एंव सीजेएम बीरेन्द्र कुमार जसुजा, न्यायिक अधिकारीगण सिमरेन्द्र कुमार, भारत भूषण शर्मा, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती अलका गुप्ता आरती माहेश्वरी, सुनिता बेडा स्व.ं बी एल सरूपरिया के परिवार से सुनील सरूपरियां, भरत सरूपरिया, प्रतीक सरूपरिया, लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह, युधिष्ठिर कुमावत, शान्तिलाल पामेचा, रमेश नन्दवाना, श्यामसुन्दर शर्मा, वन्दना उदावत सहित सैकडों वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहें। संचालन बृजेन्द्र सेठ ने किया।
मैच के दौरान खिलाडियों का उत्साह बढाने के लिये सैंकड़ों अधिवक्ता खैल मैदान पर मौजूद रहें। व्यवस्थाओं के लिये उपाध्यक्ष हरीश आमेटा, सचिव खुशबू नैनावा, पुस्तकालय सचिव मनमोहन सिंह, वित्त सचिव तरूण जोशी, प्रकाश जैन, विजय सिंह, चैहान, भूपेन्द्र जैन, महेन्द्र नागदा,, मनीष शर्मा, कमलेश दवे, भरत जोशी आदि उपस्थित थे। सोमवार को फाइनल मैच के दौरान जमकर दर्शकों एवं अपनी अपनी टीमों के साथियों ने जमकर हूटिंग की।