वन मंत्री रिणवा ने कहा
उदयपुर। वन एवं खान मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि टाईगर टी-24 को पुन: रणथम्भौर नहीं ले जाया जाएगा। टाईगर की हालत में सुधार है।
राज्य के वन एवं खान मंत्री राजकुमार रिणवा मंगलवार सुबह उदयपुर टाईगर टी-24 की जानकारी प्राप्त करने के लिए आए। सुबह एयरपोर्ट से सीधा अधिकारियों के साथ सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क के लिए रवाना हुए। सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में मंत्री राजकुमार रिणवा अधिकारियों के साथ अकेले ही टाईगर को देखने के लिए चले गए। मंत्री रिणवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टाईगर की हालत में काफी सुधार है और वह आसानी से खाना खा पा रहा है। टाईगर को पुन: रणथम्भौर ले जाने की बात पर मंत्री रिणवा ने साफ तौर से इंकार कर दिया। रिणवा ने कहा कि रणथम्भौर में भी टाईगर बीमार हुआ था और वहां पर भी उपचार किया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता टाईगर टी-24 के ठीक होने की है। कुछ देर तक पत्रकारों से बात करने के बाद मंत्री रिणवा सज्जनगढ़ की ओर चले गए।